Big News::CM पुष्कर की जबर्दस्त Press Conference::युवा-Students को CBI जांच चाहिए तो सरकार वह भी कराएगी:कोई भी हाकिम नहीं छूटेगा:अभी SIT जांच का नतीजा तो आने दें:हमने 100 ज्यादा नकल माफिया जेल भेजे:25 हजार को सरकारी नौकरी दीं:21 सालों में जितनों को नौकरी मिली उससे ज्यादा मेरे 4 साल के कार्यकाल में मिले:नकल प्रश्न सरकार के बजाए कुछ खास लोगों तक ही पहुंचने पर उठाया सवाल:बोले,इसका जवाब भी जांच में तलाशा जाएगा
अगले साल 10 हजार नौकरियाँ दी जाएंगी:कैलेंडर जारी

Chetan Gurung
UKSSSC की स्नातक स्तरीय परीक्षा में नकल या Paper Leak के आरोपों और छात्रों-युवाओं के आंदोलन पर CM पुष्कर सिंह धामी ने आज पत्रकारों से खुल के बात करते हुए साफ किया कि Studetns की इच्छा के मुताबिक सरकार CBI या कोई और जांच की दरकार होगी तो वह भी कराएगी। अभी Special Investigation Team जांच कर रही। हमारी सरकार ने अभी तक 100 से ज्यादा नकल माफिया को जेल में पहुंचाया है। एक भी हाकिम का हुक्मरान नहीं बचेगा। अगले साल 10 नई नौकरियाँ दी जाएंगी। इसका कैलेंडर जारी हो चुका है।
CM Pushkar Singh Dhami along with GS-BJP Deepti Rawat,Kuldeep kumar and Manvir Singh Chauhan
——————–
उन्होंने नकल की पर्ची या सवाल खास शख्स को पहुंचाए जाने पर सवाल उठाते हुए कहा कि ऐसी कोई घटना होने पर संबन्धित को ये जानकारी किसको पहले देनी चाहिए थी। मुख्यमंत्री ने स्वदेशी के मसले पर PC बुलाई थी लेकिन उनकी बात खत्म होने के बाद पत्रकारों के सवाल UKSSSC नकल-पेपर लीक पर ही केन्द्रित रहे। उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि हाकिम तो पकड़ा गया लेकिन उसका भी हाकिम होगा या जितने भी हाकिम हैं, उनमें एक भी नहीं छूटेगा या बचेगा।
CM ने कहा कि 10वीं-12वीं की Board परीक्षाओं में भी नकल के मामले सामने आते हैं। परीक्षा को ही रद्द नहीं कर दिया जाता है। UKSSSC Exam में 80 हजार ने शिरकत की। नकल का मामला अगर सामने आता है तो पहले किसको सूचित करना चाहिए था! कुछ खास शख्स को ही इसकी जानकारी क्यों दी गई। सरकार ये भी देखना चाह रही है कि ऐसा तो नहीं कि हरिद्वार की तरह कहीं और भी ऐसी घटना हुई हो। यूं ही परीक्षा रद्द नहीं की जा सकती। SIT इसकी जांच कर रही है। HC के पूर्व Judge (UC ध्यानी) जांच की निगरानी कर रहे हैं।
PSD ने कहा कि नकल के मामले में Propaganda बनाया जा रहा है। पिछले 4 सालों (अपने कार्यकाल में) में 25 हजार को सरकारी नौकरियाँ दी गई। उससे पहले 21 सालों में भी इतनी नौकरियाँ नहीं दी गई। 100 से ज्यादा लोगों को नकल कानून बना के जेल भेज दिया। Students और युवाओं के हित में सरकार को किसी भी जांच से गुरेज नहीं। वे CBI या कोई और जांच चाहेंगे तो वह भी होगी। मुद्दा ये है कि अभी SIT की जांच चल रही। CBI भी यही पूछती है कि अभी तक जांच में क्या निष्कर्ष निकला है। कितना काम जांच में किया गया है।
सवालों का Screen Shot बॉबी पँवार को ही क्यों भेजा गया, इसका भी सवाल पत्रकारों ने उठाया, इस पर मुख्यमंत्री ने हँसते हुए कहा कि ये सवाल वास्तव में उनसे (बॉबी) से ही पूछा जाना चाहिए, उनको ही सवाल क्यों भेजे गए। मेरे दिमाग में भी सचमुच ये ही प्रश्न है। इसका जवाब SIT देगी। सरकार Students-युवाओं को आश्वस्त करते हैं कि जब तक जिंदा हूँ, उत्तराखंड के 1-1 छात्र को इंसाफ दिलाऊँगा। नकल का कानून भी मेरी सरकार ही लाई। उनके हित में एक कदम पीछे नहीं हटूँगा।
PSD ने ये भी कहा कि छात्रों को बरगला के राजनीति की जा रही है। जिन लोगों को राजनीति करने के लिए कोई मौका नहीं मिल रहा हटा, वे छात्रों के कंधों का इस्तेमाल किया जा रहा है। साल-2022 और 2023 में भी छात्रों का ऐसा ही आंदोलन हुआ था। बाद में उन्होंने ही सरकार के कदमों का समर्थन किया। जो असली छात्र हैं, उन्होंने कल चुनाव (छात्रसंघ के) में शिरकत की।
स्वदेशी पर मुख्यमंत्री ने कहा कि देश और प्रदेश की आर्थिकी को बढ़ावा देने के लिए ये जरूरी है। PM नरेंद्र मोदी इसके जरिये देश को सशक्त और समृद्ध-आत्मनिर्भर बनाना चाहते हैं। पत्रकारों से BJP प्रदेश HQ में बातचीत के दौरान पार्टी के प्रदेश महामंत्री दीप्ति रावत-कुलदीप कुमार और Media In-Charge मनवीर सिंह चौहान भी मौजूद थे।