उत्तराखंडदेशराजनीतिराष्ट्रीय

हर की पैड़ी में गंगा घाट पर बोले CM PSD, `नई GST दरों से कारोबार को उछाल-लोगों को राहत’:लोगों को फूल दिए:अवाम को GST का फायदा दिलाने में कारोबारियों से सहयोग मांगा

Chetan Gurung

GST की संशोधित दरों को ले के लोगों को जागरूक करने और उनको इसके फायदे गिनाने में भी मशगूल CM पुष्कर सिंह धामी ने आज हरिद्वार के हर की पैड़ी में गंगा के किनारे कहा कि मोदी सरकार के इस फैसले ने आम लोगों को राहत दी है और कारोबार में जबर्दस्त उछाल लाने में अहम भूमिका निभाई। मुख्यमंत्री ने आज भी लोगों से मुलाक़ात की और कारोबारियों से घाटी GST दरों पर सीधे बात की।

 

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश में आर्थिक सुधारों एवं विकास का लाभ समाज के हर वर्ग तक पहुंचाने के लिए ऐतिहासिक कार्य किए जा रहे हैं। जीएसटी की दरों में सुधार के चलते प्रदेश व देश की अर्थव्यवस्था में क्रांतिकारी परिवर्तन तय है।

व्यापारियों ने मुख्यमंत्री का स्वागत कर उनका और प्रधानमंत्री का आभार जताया। व्यापारियों ने अपने प्रतिष्ठानों पर ‘घटी जीएसटी मिला उपहार- धन्यवाद मोदी सरकार‘ के बैनर लगाए हुए थे। PSD ने हरिद्वार में भी देहरादून की तरह खुद प्रतिष्ठानों पर पहुँच के GST जनजागरूकता से संबंधित स्टीकर चस्पा किए।  व्यापारियों को फूल भेंट कर आग्रह किया कि इस बाबत वे भी लोगों को जागरूक बनाने में सहयोग दें।

PSD ने कारोबारियों से कहा कि वे GST की घटी दरों का पूरा लाभ ग्राहकों को दें। स्वदेशी उत्पादों को प्रोत्साहित दे कर देश व प्रदेश की आर्थिकी को सशक्त एवं आत्मनिर्भर बनाने में योगदान करें। स्वदेशी सामान अपनाने से स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा मिलेगा। कामगारों को काम मिलेगा। आयात पर निर्भरता कम होगी। रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे।

इस दौरान विधायक मदन कौशिक, आदेश चौहान, प्रदीप बत्ता, मेयर किरन जैसल, दर्जा राज्यमंत्री देशराज कर्णवाल, सुनील सैनी, शोभाराम प्रजापति, DM मयूर दीक्षित, SSP प्रमेंद्र सिंह डोबाल, VC-HRDA अंशुल सिंह, CDO आकांक्षा कोंडे,BJP के जिलाध्यक्ष आशुतोष शर्मा, पूर्व मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद, नगर पालिका अध्यक्ष (शिवालिक नगर) राजीव शर्मा,संजय गुप्ता साथ रहे।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button