
Chetan Gurung
CM पुष्कर सिंह धामी ने कल (22 September) से लागू होने वाली नई GST दरों पर मंत्रियों-MLAs और जन प्रतिनिधियों से Virtual संवाद करते हुए इसका फायदा अवाम और कारोबारी तबके को जल्द से जल्द दिलाने में अहम भूमिका निभाने और इसके लिए व्यापक अभियान चलाने के लिए कहा।
मुख्यमंत्री ने PM नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सितारमन का नई दरों के लिए आभार जताते हुए मंत्रियों-विधायकों से कहा कि वे 22 से 29 सितम्बर तक अपने-अपने क्षेत्रों में जागरूकता कार्यक्रमों का संचालन करें। इस दौरान प्रभारी मंत्री अपने-अपने जनपदों में तथा विधायक अपनी विधानसभाओं में अभियान का नेतृत्व करेंगे। सभी को सम्झना होगा कि GST की संशोधित दरों से प्रदेश की आर्थिकी को मजबूती मिलेगी।
PSD ने कहा कि संशोधित GST दरों से Vocal for Local और Local to Global की दिशा में राज्य को गति मिलेगी। उत्तराखंड के अंब्रेला ब्रांड “हाउस ऑफ हिमालयाज” और GI टैग प्राप्त 27 उत्पाद, एक जनपद दो उत्पाद योजना तथा अन्य स्थानीय हस्तशिल्प और कृषि उत्पाद को नए कर ढांचे से बढ़ावा मिलेगा। इससे स्वरोज़गार के अवसर बढ़ेंगे और आत्मनिर्भर उत्तराखंड की परिकल्पना साकार होगी।
CM ने सभी विभागों एवं निकायों को इस अभियान को सफल बनाने के जुटने पर बल दिया। ग्राम सभाओं और नगर निकायों के स्तर पर बैठकों के आयोजन के निर्देश दिए। उद्योग विभाग को हिदायत दी कि GI टैग वाले उत्पादों और “एक जनपद दो उत्पाद” योजना को और अधिक सशक्त तथा बाज़ारोन्मुख बनाया जाए। जागरूकता अभियान में आमजन की सहभागिता के लिए नुक्कड़ नाटकों, लोकगीतों तथा अन्य सांस्कृतिक माध्यमों का उपयोग करने के निर्देश दिए गए।
मंत्री सुबोध उनियाल ने GST की नई दरों से अवाम और व्यवसायियों को होने वाले लाभ के बारे में जानकारी दी बैठक में राज्यसभा सांसद और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट, मंत्री डॉ. धन सिंह रावत, रेखा आर्या मौजूद थे।