
Chetan Gurung
CM पुष्कर सिंह धामी रुद्रप्रयाग और चमोली में कुदरत के प्रकोप के शिकार लोगों के बीच पहुंचे और उनके आँसू पोंछते हुए दिलासा दिया कि वे फिक्र न करें। सरकार उनके हर संकट-कदम पर साथ है। उन्होंने हेलीकाप्टर से आपदा प्रभावित इलाकों का जायजा भी लिया। केदारनाथ यात्रा की व्यवस्थाओं को चाक- चौबंद बनाने के दिए निर्देश अफसरों को दिए। नदी-नालों-सड़कों पर अतिक्रमण हटाने के विशेष निर्देश दिए। पीड़ितों का दर्द सुनने के लिए PSD उनके बीच जमीन पर ही घुटने के बल भी बैठे।
सरकार के मुखिया को सामने मददगार की भूमिका में देख कुछ पीड़ितों की आँखें भर आईं। मुख्यमंत्री ने उनको गले लगा के सांत्वना दी। उन्होंने शनिवार को चमोली के बाद रुद्रप्रयाग के आपदा प्रभावित बसुकेदार क्षेत्र के तालजामण, डूंगर, बड़ेथ, जौला, कमद, उछोला, छैनागाड़, पटुय गांवों का हवाई सर्वेक्षण किया।
चमोली में पीड़ित महिलाओं के बीच घुटने के बल बैठ के उनका दुखड़ा सुनते CM PSD
————-
SD ने रुद्रप्रयाग में आपदा प्रभावित क्षेत्रों में चल रहे बचाव एवं राहत कार्यों, विद्युत, पेयजल, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सुविधाओं की उपलब्धता, मोटर मार्गों की ताजा सूरते-हाल और केदारनाथ धाम यात्रा की व्यवस्थाओं की बारीकी से समीक्षा भी की। प्रभावितों की मदद तत्परता से करने के लिए जिला प्रशासन की पीठ ठोंकी।
रुद्रप्रयाग में आपदा राहत की रिपोर्ट लेते और जरूरी हिदायत देते CM पुष्कर सिंह धामी
——————
उन्होंने वक्त पर अहम मदद के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त जताते हुए कहा कि वह लगातार Update ले रहे। उन्होंने अफसरों को 30 सितम्बर तक Alert Mode में रहने और आपदा से निपटने के लिए तैयार रहने के निर्देश दिए। नदी-नालों-सड़कों पर अतिक्रमण पर उन्होंने कड़े फरमान सुनाए कि ये सब जल्द से जल्द सख्ती के साथ हटा दिए जाएँ।
मुख्यमंत्री ने कहा कि मानसून के बाद केदारनाथ धाम में श्रद्धालुओं की संख्या में तेजी से वृद्धि होने की संभावना है। यात्रा व्यवस्थाओं को चाक-चौबंद बनाए रखना जरूरी है। DM प्रतीक जैन ने मानसून काल तथा 28 अगस्त को आई आपदा से प्रभावित क्षेत्रों की स्थिति की रिपोर्ट दी। सड़क मार्गों पर जवाड़ी बाईपास, सिरोबगड़, मुनकटिया, गौरीकुंड हाईवे सहित संवेदनशील स्थलों तथा केदारनाथ धाम पैदल मार्ग पर हुए नुकसान एवं सुधार कार्यों की जानकारी प्रस्तुत की।
इस अवसर पर मंत्री डॉ. धन सिंह रावत, जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम कठैत, विधायक (रुद्रप्रयाग) भरत चौधरी, विधायक (केदारनाथ) आशा नौटियाल, पुलिस अधीक्षक अक्षय प्रहलाद कोंडे भी उपस्थित रहे। PSD ने चमोली के नंदानगर में आई आपदा से प्रभावित इलाकाओं का दौरा भी किया। राहत एवं बचाव कार्यों की प्रगति का जायज़ा लिया।
प्रभावित परिवारों से वह सीधे मिले। उनका हालचाल जाना। उन्हें हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार आपदा की इस घड़ी में पीड़ितों के साथ खड़ी है। सभी आवश्यक संसाधन प्राथमिकता के आधार पर उपलब्ध कराए जा रहे हैं। PSD ने प्रभावित एक वृदधा को गले से लगा के कहा कि सरकार उनकी हर परेशानियों और समस्याओं का हल करेगी।
उन्होंने राहत शिविरों का निरीक्षण किया और भोजन, चिकित्सा, स्वच्छता, पेयजल, अस्थाई आवास की व्यवस्थाओं की समीक्षा की। जिला प्रशासन को निर्देश दिए कि प्रभावित लोगों को किसी भी किस्म की दिक्कत न हों। जनजीवन को जल्द से जल्द सामान्य करें। भविष्य में आपदाओं से निपटने के लिए स्थाई समाधान की दिशा में कार्य किया जाएगा।