अंतरराष्ट्रीयउत्तराखंडदेशराजनीतिराष्ट्रीय

Big Breaking::PM मोदी से उत्तराखंड को 12,00 Cr का आपदा राहत-पुनर्वास Package-वित्तीय मदद:हर मृतक के परिवार को 2 लाख-घायलों को 50K देने का ऐलान:CM पुष्कर संग अभी तक के हालात-पुनर्वास पर की समीक्षा:CM-मंत्री ताजा हालात का जायजा लेने-प्रभावितों से मिलने फिर मौके पर जाएंगे

हेलीकाप्टर से प्रभावित इलाकों का सर्वेक्षण कर देहरादून में की गहन समीक्षा:PSD ने ली Cabinet Meeting:उनकी रिपोर्ट पर आपदा राहत-पुनर्वास की नई Policy होगी तैयार

Chetan Gurung

PM नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड में कुदरती जुल्म (पहाड़ों में Land Slide और तराई में बाढ़) के गहरे घाव-चोटों को हेलीकाप्टर से देखने के बाद देवभूमि को एक मुश्त 12,00 Cr का राहत और पुनर्वास Package-Financial Assistance देने का ऐलान किया। ये भी कहा कि आपदा के शिकार हर मृतक के परिवार को 2 लाख रूपये और घायलों को 50 K केंद्र सरकार देगी। उन्होंने UP से सीधे देहरादून पहुँच के जौलीग्रांट Airport पर CM पुष्कर सिंह धामी और CS-DGP समेत तमाम आला आला अफसरों संग उत्तराखंड आपदा और राहत-पुनर्वास कार्यों की ताजा रिपोर्ट ली। हालत की समीक्षा की और आश्वस्त किया कि आपदा के शिकार हो गए माता-पिता के बच्चों का पालन-पोषण PM Cares for Children योजना में किया जाएगा। मुख्यमंत्री पुष्कर ने भी आज ही आकस्मिक Cabinet Meeting कर सभी मंत्रियों की Duty आपदा प्रभावित इलाकों में जा के असल ताजा हालात की रिपोर्ट सरकार को देने के निर्देश दिए।

देहरादून में आपदा राहत-पुनर्वास की राज्यपाल-CM-आला अफसरों से PM नरेंद्र मोदी ने समीक्षा की

————–

प्रधानमंत्री ने उत्तराखंड में बाढ़ और बारिश से प्रभावित क्षेत्रों की पूरी रिपोर्ट मुख्यमंत्री से ली और कहा कि हालत से निबटने और लोगों की मदद के लिए केंद्र सरकार 1200 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता राज्य सरकार को देगी। राहत-पुनर्वास कार्यों में जो कमी हो, उसको दूर करें। प्रभावितों तक प्रभावी ढंग से राहत पहुंचाई जाए। CM और अफसरों से उन्होंने आपदा से हुए नुक्सान और वर्तमान दशा की गहन समीक्षा की। Governor Lieutenant General (Ret) गुरप्रीत सिंह और BJP के प्रदेश अध्यक्ष तथा राज्यसभा MP महेंद्र भट्ट भी बैठक में थे। प्रधानमंत्री की बातों और निर्देशों को खुद राज्यपाल और मुख्यमंत्री पेन से डायरी में नोट भी किया।

आपदा प्रभावितों से PM नरेंद्र मोदी ने सुरक्षा Protocol की परवाह किए बगैर एकदम करीब बैठ के मुलाक़ात कर उनका दुख दर्द जाना और उनको मदद का यकीन दिलाया

————

CS आनंदबर्द्धन,प्रमुख सचिव (CM) RK सुधांशु-DGP दीपम सेठ,सचिव (आपदा) विनोद सुमन और गढ़वाल के Commissioner विनय शंकर पांडे भी बैठक में Report के साथ मौजूद थे। PM ने आपदा प्रभावित परिवारों से देहरादून में मुलाकात कर संवेदना व्यक्त की। उनको यकीन दिलाया कि केंद्र और राज्य सरकार उनके साथ मजबूती से खड़ी है। उनको किसी किस्म की दिक्कत नहीं होने दी जाएगी। घर-स्कूल-होटल-खेत-बागवानी अगर बर्बाद हुई है तो उसकी भरपाई की जाएगी। जरूरत पड़ी तो आड़े आने पर नियम-नीति भी बदल डालेंगे। सुरक्षा Protocol को दरकिनार कर अपनी साधारण कुर्सी एकदम आपदा प्रभावितों के सामने लगा के उनका दुख-दर्द जाना। माइक थाम के उनके बीच पहुंचे। उनसे अलग-अलग बातचीत भी की।

देहरादून पहुंचे PM नरेंद्र मोदी की CM पुष्कर सिंह धामी ने Airport पर आगवानी की

————

प्रधानमंत्री NDRF-SDRF-आपदा मित्र स्वयंसेवकों से भी मिले। उनकी मेहनत और हिम्मत की तारीफ कर उनका हौसला बढ़ाया। मोदी ने केंद्र सरकार से प्रभावित क्षेत्रों में बुनियादी सुविधाओं की बहाली और पुनर्निर्माण के लिए पूर्ण समर्थन देने का वादा किया। मुख्यमंत्री पुष्कर ने बुधवार को सचिवालय में कैबिनेट की बैठक कर निर्णय लिया कि खुद मुख्यमंत्री और मंत्री राज्य के अलग-अलग हिस्सों में मौके पर जा के आपदा से हुए नुकसान की गहनता से समीक्षा करेंगे।

PM मोदी ने NDRF-SDRF जवानों-आपदा मित्रों से उनके बीच जा के बातचीत कर हौसला बढ़ाया

———–

वे प्रभावित इलाकों का निरीक्षण भी करेंगे। समीक्षा के जरिये राहत और पुनर्वास कार्यों की प्रगति को जानने की कोशिश की जाएगी। माल-असबाब के नुकसान का व्यापक आकलन भी किया जाएगा। मंत्रिमंडल ने फैसला किया कि आपदा प्रभावित इलाकों में राहत कार्यों को और प्रभावी बनाने के लिए सभी संबंधित विभाग मिलकर संयुक्त प्रयास करेंगे।

मुख्यमंत्री के मुताबिक आवश्यक संसाधनों की उपलब्धता, प्रभावित लोगों को त्वरित सहायता प्रदान करना तथा पुनर्वास कार्यों को शीघ्र पूरा करना सरकार की प्राथमिकता में होगा। CM-मंत्रियों के दौरों के बाद नई आपदा राहत-पुनर्वास संबंधी रणनीतियाँ और नीतिगत निर्णय लिए जाएंगे। उम्मीद की जा रही है कि CM और मंत्रियों के दौरों और उनकी रिपोर्ट आने के बाद उत्तराखंड को केंद्र सरकार से और वित्तीय मदद मिल सकती है। 12,00 करोड़ रूपये की मदद मिलने से राहत-पुनर्वास कार्यों को रफ्तार और अधिक बेहतरी मिल सकेगी।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button