
Chetan Gurung
पर्वतमाला परियोजना के अन्तर्गत केदारनाथ और हेमकुंड साहिब में Rope Way विकास के लिए आज CM पुष्कर सिंह धामी की मौजूदगी में उत्तराखंड सरकार और National Highway Logistic Management Ltd (NHLML) के मध्य करार हुआ।
इस समझौते के अन्तर्गत इक्विटी भागीदारी में NHLML की 51 प्रतिशत और राज्य सरकार की 49 प्रतिशत हिस्सेदारी होगी। राजस्व साझेदारी के अन्तर्गत 90 प्रतिशत पैसा उत्तराखण्ड राज्य में पर्यटन, परिवहन एवं गतिशीलता के क्षेत्र में खर्च किया जाएगा। समझौते के अवसर पर केन्द्रीय राज्य मंत्री (सड़क परिवहन एवं राजमार्ग) अजय टम्टा एवं राज्य के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज भी उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री पुष्कर ने समझौते को प्रदेश की धार्मिक और सांस्कृतिक धरोहर को वैश्विक पटल पर नई पहचान दिलाने के साथ ही पर्यटन, रोजगार, पर्यावरण संरक्षण और बुनियादी ढांचे के क्षेत्र में नई संभावनाओं का रास्ता खोलने वाला करार दिया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में पर्वतमाला परियोजना के तहत सोनप्रयाग से केदारनाथ के बीच लगभग 4100 करोड़ रूपये की लागत से 12.9 किलोमीटर लंबी तथा गोविंदघाट से हेमकुण्ड साहिब के बीच 2700 करोड़ रूपये से अधिक की लागत की 12.4 किलोमीटर लंबी रोपवे परियोजनाओं के निर्माण को मंजूरी प्रदान की गई है।
उन्होंने कहा कि ये परियोजनाएं राज्य में रोपवे कनेक्टिविटी के विस्तार में नए आयाम स्थापित करने के साथ ही राज्य की अर्थव्यवस्था को सशक्त करेंगी। राज्य में रेल, रोड और रोपवे कनेक्टिविटी का तेजी से विस्तार हो रहा है। 4 धाम ऑलवेदर रोड, दिल्ली देहरादून एलिवेटेड रोड, सितारगंज से टनकपुर मोटर मार्ग, पौंटा साहिब देहरादून Connectivity पर कार्य हो रहे हैं।
बनबसा से कंचनपुर, भानियावाला से ऋषिकेश, काठगोदाम से लालकुंआ, हल्द्वानी बाईपास और सीमांत क्षेत्रों में रोड कनेक्टिविटी से जुड़ी विभिन्न परियोजनाओं के माध्यम से कनेक्टिविटी को सशक्त करने की दिशा में कभी कार्य हो रहे हैं। रेल कनेक्टिविटी और बेहतर की जा रही है।
अजय टम्टा ने समझौते को राज्य में रोपवे विकास की दृष्टि से महत्वपूर्ण बताया। उन्होंने कहा कि इस रोपवे के निर्माण के बाद श्रद्धालुओं को केदारनाथ और हेमकुण्ड साहिब के दर्शन करने में काफी सुगमता होगी।सतपाल महाराज ने कहा कि यह समझौता राज्य में पर्यटन के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। लोगों की आर्थिकी और रोजगार में वृद्धि होगी।
इस अवसर पर प्रमुख सचिव (CM) RK सुधांशु, अपर सचिव (सड़क परिवहन और राजमार्ग, भारत सरकार) विनय कुमार, सचिव (वित्त) दिलीप जावलकर, धीराज गर्ब्याल (पर्यटन), युगल किशोर पंत (सिंचाई), CEO (NHLML) राजेश मलिक, VP-रोपवे (NHLML) प्रशांत जैन, अपर सचिव अभिषेक रोहिला भी समझौते के दौरान उपस्थित थे।