
Chetan Gurung
राज्य के तमाम जिलों की तरह देहरादून में भी बारिश के कातिलाना मिजाज को देखते हुए DM सविन बंसल ने आखिरकार तड़के 4.30 बजे सभी Schools-आंगनबाड़ी केन्द्रों में आज छुट्टी का Order जारी कर दिया। ये आदेश Teachers-Staff पर भी अमल सख्ती से अमल होगा।
मौसम महकमे ने देहरादून के लिए भी Red Alert घोषित किया है। राज्य के तकरीबन कुछ जिलों को छोड़ सभी जगह Schools-आंगनवाड़ी केन्द्रों को प्रशासन ने Order जारी कर आज छुट्टी किया हुआ है। Students-बच्चों और Staff की जान के खतरे को भाँपते हुए ये कदम उठाए गए। बारिश ने इस बार कहर बरपा दिया है। खास तौर पर पहाड़ में वह मौत का सामान बना हुआ है। मैदानी इलाकों में वह बाढ़ या फिर जल भराव ले आई है। इन सभी को देखते हुए इस हफ्ते लगातार दूसरे दिन Schools-आंगनवाड़ी केंद्र बंद करने के आदेश जारी हुए।
हालात किस कदर संवेदनशील है, इसको समझने के लिए इतना काफी है कि खुद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मौसम और बारिश के रुख पर नजर रख रहे। मौके पर पहुँच के लोगों से मिल रहे। उनको मदद पहुंचा रहे। उनके तत्काल पुनर्वास के लिए अफसरों को हिदायतें दे रहे।