
Chetan Gurung
पुष्कर सरकार ने प्रदेश के खिलाड़ियों को Special Camp के दौरान भोजन भत्ता रोजाना 250 रूपये के बजाए 400 रुपये देने का शासनादेश कर दिया है। खेल मंत्री रेखा आर्य ने इस खुशखबरी का ऐलान किया।
National Championship या अन्य बड़ी प्रतियोगिताओं के लिए राज्य सरकार प्रशिक्षण शिविरों का खर्च उठाती है। इसके लिए खिलाड़ियों को दैनिक भोजन भत्ता ₹250 मिलता था। इससे खिलाड़ियों को पर्याप्त खुराक ढंग से नहीं मिल पाती थी। खेल मंत्री रेखा इसको बढ़ाकर ₹400 करने के लिए लगातार कोशिश कर रही थीं। इस बाबत वह मुख्यमंत्री और शासन के अफसरों से लगातार संपर्क में थीं।
खेल मंत्री का कहना था कि खिलाड़ियों के लिए ₹250 दैनिक भोजन भत्ता पर्याप्त नहीं है। इसको बढ़ा के SAI के बराबर करना चाहिए। रेखा ने बताया कि इस प्रस्ताव को राज्यपाल की मंजूरी मिलते ही तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया है।
प्रशिक्षण शिविरों के दौरान खिलाड़ियों के साथ ही प्रशिक्षक और अन्य सहयोगी स्टाफ को भी बढ़ी हुई दर से भोजन भत्ता मिलेगा।
खेल मंत्री ने उम्मीद जताई कि भोजन भत्ता बढ़ने और खुराक बेहतर होने से खिलाड़ियों को ज्यादा पौष्टिक आहार उपलब्ध हो सकेगा। उनके प्रदर्शन में गुणात्मक सुधार आएगा। सरकार खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने और उनके प्रदर्शन में सुधार लाने के लिए सभी प्रयास कर रही है।