उत्तराखंडदेशराष्ट्रीय

DGP ने Review किया-आदेश दिए,`Search and Rescue Operation को ठोस ढंग से रफ्तार संग अंजाम दें’:रसद वक्त पर सभी तक पहुंचाएँ

CM पुष्कर की CS-DGP-MLAs को राहत कार्यों में डट के फर्ज अदा करने की हिदायत

Chetan Gurung

उत्तरकाशी और पौड़ी में आपदा की मार के मारे लोगों के बचाव और राहत के लिए DGP दीपम सेठ ने आज महकमे के अफसरों संग Review किया और तगड़ी हिदायत दी कि अभियान को अधिक तेज और ठोस ढंग से अंजाम दिया जाए। CM पुष्कर सिंह धामी ने CS-DGP और अन्य सभी आला अफसरों संग मंत्रियों-MLAs को आपदा राहत कार्यों में डट के फर्ज निभाने की हिदायत दी है। वह खुद 3 रातें उत्तरकाशी में Camp कर चुके हैं।

धराली एवं हर्षिल क्षेत्र में राहत एवं बचाव कार्यों की समीक्षा में SDRF, फायर सर्विस, PAC, दूरसंचार के सभी वरिष्ठ पुलिस अधिकारी एवं टीम लीडर्स शामिल हुए। पुलिस महानिदेशक ने सभी अधिकारियों- ADG L/O, IG PAC, IG SDRF, IG Telecom, IG Fire, IG L/O, IG SDRF, IG Garhwal Range,DIG L/O से राहत एवं बचाव कार्यों की ताजा रिपोर्ट लेते हुए कहा कि पुलिस बल की तारीफ के साथ ही Operation में जी-जान से जुट के अधिक से अधिक लोगों को सुरक्षित निकालने और राहत दिलाने पर बल दिया।

उन्होंने कहा कि राहत सामग्री वक्त पर सभी तक पहुँच जाए, इस पर ध्यान दिया जाए। दूसरे चरण में Search & Rescue Operation पर विशेष फोकस किया जाएगा। इस अभियान के लिए IG अरूण मोहन जोशी-SDRF को धराली/ हर्षिल में खोज एवं बचाव अभियान (Search & Rescue) का  Incident Commander तथा अर्पण यदुवंशी Commandant-SDRF को Deputy Incident Commander  नियुक्त किया गया।

DGP ने कहा कि  स्थानीय नागरिकों, ग्राम प्रतिनिधियों और जिला प्रशासन के साथ समन्वय स्थापित कर लापता व्यक्तियों की सटीक सूची तैयार की जाए। इस सूची के आधार पर खोज अभियान की प्राथमिकता तय करें। गहरे, खतरनाक और सल्श क्षेत्रों को तत्काल Red Flag कर लें ताकि ड्रोन, थर्मल इमेजिंग कैमरे, विक्टिम लोकेटिंग कैमरे और डॉग स्क्वाड तकनीकी एवं मानव संसाधन क्षमता का उपयोग कर सर्च अभियान तेज कर सके।

दीपम ने सभी को 24×7 Alert Mode में रहने और Real Time Reporting के निर्देश दिए। बैठक में ADG अजय प्रकाश अंशुमन, नीरू गर्ग, कृष्ण कुमार VK, मोहसिन, नीलेश आनन्द भरणें, करन सिंह नगन्याल, नारायण सिंह नपलच्याल, अरुण मोहन जोशी, राजीव स्वरूप, धीरेन्द्र गुंज्यल, देहरादून के SSP अजय सिंह, नवनीत सिंह, श्वेता चौबे, कमलेश उपाध्याय समेत SP अमित श्रीवास्तव, प्रदीप राय, सरिता डोबाल भी उपस्थित रहे।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button