अंतरराष्ट्रीयउत्तराखंडदेशराष्ट्रीयशिक्षा

Graphic Era ने 4000 KG राशन आपदा पीड़ितों तक उत्तरकाशी पहुंचाया:प्रशासन की मदद से helicopter के जरिये भेजा:विवि समूह प्रमुख डॉ कमल घनशाला ने कहा,`पीड़ितों की मदद के लिए प्रशासन के साथ हर दम खड़ा GE’

Chetan Gurung

हर बार की तरह Graphic Era विवि समूह ने उत्तरकाशी के धराली और हर्षिल के आपदा पीड़ितों की मदद के लिए आज राशन के पैकेट हेलीकाप्टर से भेजे। राशन के ये पैकेट प्रशासन की मदद से पीड़ित परिवारों तक पहुंचाए गए।

विवि समूह का आपदा राहत दल राशन लेकर उत्तरकाशी के मातली हवाई पट्टी पहुंचा। मातली में बने राहत एवं बचाव केंद्र के नोडल अधिकारी सुधीर जोशी ने कुछ ही मिनटों से हेलीकॉप्टरों के जरिये यह सामान आपदा पीड़ितों के पास भेज दिया। यह राहत कार्य अपर जिलाधिकारी मुक्ता मिश्रा की देखरेख में किया गया।

ग्राफिक एरा के राशन के पैकेटों में 4000 KG आटा, चावल, दालें, चीनी, तेल, मसाले, चाय आदि शामिल हैं। ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी और ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी के शिक्षकों के राहत अभियान दल में टीम लीडर डॉ. अमर डबराल व टीम कॉर्डिटनेटर डॉ अनुज थपलियाल के साथ डॉ रविश कुकरेती, कार्तिकेय रैना, अनूप बहुगुणा, राहुल वैष्णव और जन्मेजय शाह शामिल हैं।

इस टीम ने ITBP के जवानों के साथ राहत सामग्री हेलीकॉप्टरों में चढ़ाने में भी मदद की। इससे पहले आज तड़के ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी से राहत सामग्री से लदे वाहनों को Graphic Era Group Of Institutions के Chairman डॉ कमल घनशाला ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

डॉ घनशाला ने कहा कि आपदा की इस घड़ी में ग्राफिक एरा परिवार धराली और हर्षिल के लोगों के साथ खड़ा है। इस अवसर पर ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी के कुलसचिव डॉ नरेश कुमार शर्मा, निदेशक अवस्थापना डॉ सुभाष गुप्ता और प्रशासनिक अधिकारी निकेश जोशी भी मौजूद थे। ग्राफिक एरा अस्पताल के डॉक्टरों की टीम धराली व हर्षिल के पीड़ितों की मदद के लिए दवाएं लेकर कल ही उत्तरकाशी पहुंच गई थी।

इस टीम को जिला प्रशासन ने हेलीकॉप्टरों के जरिये आपदा क्षेत्र से रेस्क्यू करके मातली लाये जाने वाले लोगों की चिकित्सा के कार्य में लगाया है। डॉ अशोक और डॉ अंकिता तोमर के नेतृत्व में इस टीम ने आज अनेक पीड़ितों को चिकित्सा सुविधा मुहैया कराई।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button