
Chetan Gurung
Indian Army में सेवा के दौरान दुश्मनों से लड़ने के बाद सेवा के बाद अग्निवीर (4 साल वाले फौजी) उत्तराखंड में बाघों की सुरक्षा का जिम्मा संभालेंगे। CM पुष्कर सिंह धामी ने आज International Tiger Day पर ऐलान किया कि उनकी नियुक्ति Tiger Protection Force में Direct होगी।
CM पुष्कर सिंह धामी
मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि Corbett Tiger Reserve में स्थापित की जा रही TPF में उत्तराखंड के अग्निवीरों को सीधी तैनाती दी जाएगी। 80 से अधिक को Force में भर्ती किया जाएगा। Force का मकसद बाघों और उनकी रिहाइश की सुरक्षा को मजबूत करना है। इससे बाघ संरक्षण को बढ़ावा मिलेगा। Force की स्थापना का मकसद अवैध शिकार पर रोक लगाने की भी है।
TPF के जवान जंगल में गश्त करेंगे। खुफिया जानकारी इकट्ठा करेंगे। शिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेंगे। इससे वन्यजीव अपराधों पर नियंत्रण होगा। यह बल वन और वन्यजीव से संबंधित लकड़ी की तस्करी, अवैध खनन और अतिक्रमण पर भी नियंत्रण रखेगी। मानव-वन्यजीव संघर्ष के प्रबंधन में भी सहयोग करेगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि कई बार बाघ आबादी वाले क्षेत्रों में आ जाते हैं। इससे मानव-वन्यजीव संघर्ष होता है। TPF ऐसी स्थितियों को संभालने और नियंत्रित करने में प्रशिक्षित होगी। इस फोर्स को ड्रोन, थर्मल इमेजिंग और GPS ट्रैकिंग सरीखी आधुनिक तकनीक से सज्जित किया जा सकता है।
अग्निवीर भारतीय सेना में कठोर अनुशासन और प्रशिक्षण से गुजर चुके होते हैं। वे शारीरिक रूप से Fit, मानसिक रूप से मजबूत और किसी भी चुनौती का सामना करने के लिए तैयार करता है। सेना में उनको रणनीतिक योजना और त्वरित निर्णय लेने में निपुण होते हैं।