अंतरराष्ट्रीयउत्तराखंडदेशपर्यटनराष्ट्रीय

धार्मिक स्थलों की पुख्ता Security पर Action शुरू:CM पुष्कर के फरमान पर CS ने की आला अफसरों संग समीक्षा:गढ़वाल-कुमायूं के Commissioners Nodal अफसर:Crowd Management Experts करेंगे Survey

सड़कों पर अतिक्रमण हटाने का अभियान तेज करने-धार्मिक स्थलों की सड़कों को चौड़ा करने की ताकीद

Chetan Gurung

CM पुष्कर सिंह धामी की धार्मिक स्थलों की पुख्ता सुरक्षा पर हिदायत पर त्वरित Action लेते हुए Chief Secretary आनंदबर्द्धन ने मंगलवार को सचिवालय में प्रदेश के प्रमुख धार्मिक स्थलों पर आला अफसरों संग बैठक में बारीकी से Review करने के साथ ही गढ़वाल और कुमायूं के Commissioners को अपने-अपने मंडल का Nodal Officer बना दिया। Crowd Management Experts से इन स्थलों का Survey कराने का फैसला भी किया गया।

मुख्यमंत्री ने मनसा देवी मंदिर (हरिद्वार) हादसे के बाद श्रद्धालुओं की सुरक्षा, भीड़ प्रबन्धन पर ठोस योजना बनाने और लोगों को पूरी सुरक्षा और सहूलियत देने के निर्देश दिए हैं। मुख्य सचिव ने कहा कि महत्त्वपूर्ण दिनों में श्रद्धालुओं की अत्यधिक भीड़ के कारण भगदड़ की आशंका वाले प्रमुख धार्मिक स्थलों को Identify कर के Short Term-Long Term व्यवस्था की जाए।

CS ने कहा कि धार्मिक स्थलों के मार्गों को अतिक्रमण मुक्त कर चौड़ा किया जाए। मार्गों से अतिक्रमण हटाने के लिए लगातार अभियान चलाए जाएं। धार्मिक स्थलों पर भीड़ प्रबंधन के लिए तकनीक का प्रयोग भी किया जाए। धार्मिक स्थलों में अत्यधिक भीड़ होने पर मार्गों पर श्रद्धालुओं को रोका जाए। रूट और सर्कुलेशन प्लान तैयार करें। भीड़ प्रबंधन तंत्र तैयार करें।

आनंदबर्द्धन ने निर्देश दिए कि अधिक मान्यता वाले मंदिरों को प्राथमिकता देते हुए कार्यवाही शुरू करें। CS ने पहले चरण में मनसा देवी, चण्डी देवी, नीलकंठ, कैंचीधाम और पूर्णागिरि मंदिर का विशेषज्ञों से सर्वेक्षण और भीड़ प्रबंधन, निकासी योजना और बॉटल नेक एरिया के लिए सिविल इंजीनियरिंग और तकनीकी पहलुओं का परीक्षण भी कराने के साथ Plan-SoP तैयार करने के निर्देश दिए।

बैठक में प्रमुख सचिव RK सुधांशु, DGP दीपम सेठ,सचिव (गृह) शैलेश बगौली, धीराज सिंह गरब्याल, IG (गढ़वाल) राजीव स्वरूप एवं VC के जरिये Commissioner (कुमायूं) दीपक रावत भी शामिल हुए।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button