उत्तराखंडदेशराजनीतिराष्ट्रीय

खटीमा KV के बच्चे अपनी Building में पढ़ सकेंगे:CM पुष्कर ने किया हवाले:टीस निकाली-`मेरे वक्त ये स्कूल होता तो मैं भी इसी में पढ़ता’:खटीमा मेरा घर है-यहाँ के लोग Family Members

Chetan Gurung

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को खटीमा में PMश्री केन्द्रीय विद्यालय को अपने भवन की सौगात दे के बच्चों के पढ़ने-लिखने के लिए सौंप दिया। इस पर 26.23 Cr का खर्च आया। इस मौके पर वह कसक निकालने से नहीं चूके कि स्कूल जीवन में उनको भी अवसर मिलता तो वह भी KV खटीमा में पढ़ पाते।

अखिल भारतीय शिक्षा समागम के अन्तर्गत आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने कहा कि देश में शिक्षा के क्षेत्र में आई नई क्रांति के 5 वर्ष पूरे होने के ऐतिहासिक अवसर पर खटीमा में भी ज्ञान और विज्ञान के नए युग का आरंभ हो रहा है। केंद्रीय विद्यालय की सौगात के खटीमा वासियों की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान का  आभार व्यक्त किया।

उन्होंने कहा कि उनके छात्र जीवन के दौरान खटीमा में केंद्रीय विद्यालय होता, तो वह भी  यहीं पढ़ते। खटीमा के बच्चों को शिक्षा के लिए पलायन न करना पड़े, इसके लिए उन्होंने विधायक रहते हुए खटीमा में केंद्रीय विद्यालय की स्थापना के लिए हर संभव प्रयास किए। आज विद्यालय को अपना भवन भी मिल गया है।

CM ने कहा कि खटीमा उनका घर है और यहाँ के लोग उनके परिवार के सदस्य। खटीमा से ही जनसेवा का सफर शुरू किया था। यहाँ की माटी और लोगों से उन्हें हमेशा ऊर्जा और प्रेरणा मिलती है। उन्होंने खटीमा में हाईटेक बस स्टैंड, Modern ITI और पॉलीटेक्निक कॉलेज तथा 100 बेड के नए अस्पताल परिसर, राष्ट्रीय स्तर के अत्याधुनिक खेल स्टेडियम का निर्माण कर बुनियादी सुविधाओं को मजबूत किया है।

PSD ने कहा कि क्षेत्र में कनेक्टिविटी को बेहतर बनाने के लिए गदरपुर और खटीमा बाईपास का निर्माण, नौसर में पुल निर्माण के साथ ही पूरे क्षेत्र में सड़कों का व्यापक नेटवर्क विकसित किया गया है। अन्य उपलब्धियों और कार्यों का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि राज्य में घृणित मानसिकताओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है। सख्त दंगारोधी और धर्मांतरण विरोधी कानून को लागू किया गया है। साढ़े छह हजार एकड़ से अधिक की सरकारी भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराया गया है। 200 से अधिक अवैध मदरसों को सील करने के साथ 500 से अधिक अवैध संरचनाओं को भी हटाया है।

CM ने कहा कि प्रदेश में ऑपरेशन कालनेमि भी प्रारंभ किया है। इसके माध्यम से राज्य में सनातन धर्म को बदनाम करने वाले पाखंडियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है। राज्य में समान नागरिक संहिता कानून लागू किया गया है। इसके साथ राज्य के 23 हजार से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरी दी गई। भ्रष्टाचार को जड़ से समाप्त करने के लिए सख्त कार्रवाई की जा रही।

मुख्यमंत्री ने कहा कि भ्रष्टाचार में लिप्त IAS,PCS  सहित करीब 200 से अधिक अफसरों-कर्मचारियों को जेल की सलाखों के पीछे पहुँचाया है। देवभूमि को देश का सर्वश्रेष्ठ राज्य बनाने के लिए ठोस कार्य किए जा रहे हैं। कार्यक्रम में मेयर विकास शर्मा, दर्जा मंत्री अनिल कपूर डब्बू, शंकर कोरंगा,  नगर पालिका अध्यक्ष रमेश चंद जोशी, जिलाध्यक्ष (भाजपा) कमल जिंदल, पूर्व विधायक डॉ प्रेम सिंह राणा, श्री राजेश शुक्ला, DM नितिन सिंह भदौरिया, SSP मणिकांत मिश्रा भी मौजूद रहे।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button