
Chetan Gurung
Graphic Era Hill University में आयोजित International Short Film Festival में सौर कैंडी ने Best Short Film Award जीता। Best Director Award अरिवासन (मन्नासाई) को मिला। इश्तियाक और वैष्णवी को सर्वश्रेष्ठ अभिनेता और अभिनेत्री घोषित किया गया।
इस Film Festival में शानदार फिल्में, डॉक्यूमेंट्रीज़ और म्यूजिक वीडियोज़ प्रदर्शित की गईं। वे विविध विषयों और कहानियों के जरिए दर्शकों पर अपनी छाप छोड़ने में सफल रहीं।इनमें भ्रांति, द लास्ट मील, नज़रिया, हाफ बॉयल, आवाज़ और एंप्लीफायड फिल्में, डॉक्यूमेंट्रीज़ और म्यूजिक वीडियोज़ शामिल थीं।समापन समारोह में अभिनेत्री हिमानी शिवपुरी, अभिनेता इश्तियाक़ ख़ान, गुरपाल सिंह और गोपाल दत्त सरीखे कलाकार मौजूद रहे।
आखिरी दिन कई बेहतरीन फिल्मों और डॉक्यूमेंट्रीज़ को Award दिए गए। Best Story के लिए क्रति टंडन और वरुण टंडन, Best Cinematography के लिए अश्विन अमेरी (सौर कैंडी), Best Acting (Male)के लिए इश्तियाक खान (द लास्ट मील), Best Actress वैष्णवी शर्मा (सेंट ऑफ तुलसी), Best Child Actor वेदा अग्रवाल (सौर कैंडी), Best Screenplay के लिए थाइनाज मीन को Award मिला।
इस अवसर पर ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी के कुलपति डा. नरपिंदर सिंह, ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी के कुलपति डा. अमित आर भट्ट, वेव्स फिल्म फेस्टिवल के डायरेक्टर अमोल अजगांवकर, को-ऑर्गेनाइजर अरुण कुमार बेस, सतीश शर्मा, मास मीडिया एंड कम्युनिकेशन विभाग की हेड डा. ताहा सिद्दीकी, डा. हिमानी बिंजोला मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन हिमांशु भट्ट, आयुषी , भारती धामी, निकिता गुसाईं, अनुकृति श्रीवास्तव ने किया।