
Chetan Gurung
Game Changer योजनाओं को Jet Speed देने और जल्द से जल्द उन पर अमल की दिशा में CM पुष्कर सिंह धामी ने अपनी Steering मोड़ने के साथ ही Accelerator पर दबाव बढ़ाना शुरू कर दिया। मंगलवार को इसकी धूम-धड़ाके वाली बानगी नजर नजर आई। उन्होंने सचिवालय में PWD-Civil Aviation-Industry और Transport महकमों की तगड़ी समीक्षा कर डाली। अनेक अहम हिदायतों का अंबार नौकरशाहों के लिए लगाया।

मुख्यमंत्री का निवेश प्रस्तावों को जल्द जमीन पर उतारने-विकास को बढ़ावा देने वाली योजनाओं पर खास Focus है। वह हर महकमे की योजनाओं-कामकाज का Post Mortem कर रहे। PWD की समीक्षा के दौरान अधिकारियों को देहरादून की रिस्पना और बिंदाल नदी पर 4 Lane Elevated Road के निर्माण कार्य को तेज करने, आशारोड़ी से मोहकमपुर तक देहरादून रिंग रोड-बाईपास एवं यूटिलिटी डक्ट पॉलिसी पर भी तेजी से कार्य करने के निर्देश दिए। सड़क निर्माण कार्यों में अत्याधुनिक तकनीक का उपयोग करने,खराब पुलों के पुनर्निर्माण और मरम्मत के कार्य को प्राथमिकता के आधार पर करने के निर्देश दिए।

उन्होंने Land Sliding की आशंका और प्रभावित क्षेत्रों में सुरक्षित और टिकाऊ सड़कों के निर्माण के लिए जियोसिंथेटिक रिटेनिंग वॉल तकनीक के इस्तेमाल के लिए कहा। सड़कों को गड्ढा मुक्त करने का अभियान लगातार चलाने के लिए कहा। Road Connectivity को बढ़ाने,केदारखंड और मानसखंड,देहरादून-हल्द्वानी, दिल्ली-हल्द्वानी और अन्य प्रमुख शहरों के लिए सड़क कनेक्टिविटी को और मजबूत बनाने के लिए बेहतर कार्ययोजना बनाने के लिए कहा।

CM ने मसूरी-देहरादून के बीच यातायात के दबाव को कम करने के लिए वैकल्पिक मार्गों पर तेजी से कार्य करने के निर्देश दिए। महकमे के सचिव डॉ. पंकज पाण्डेय ने बताया कि रिस्पना नदी पर 11 किलोमीटर और बिंदाल नदी पर 15 किलोमीटर लंबे 4 Lane एलिवेटेड कॉरिडोर के निर्माण कार्य के First Phase के लिए feasibility Study व Hydrological Study हो चुकी है। Land Acquisition पर कार्य हो रहा है।
देहरादून रिंग रोड परियोजना की Feasibility Report तैयार हो चुकी है। रेलवे के साथ डायवर्जन प्लान तैयार कर लिया गया है। देहरादून-मसूरी Connectivity Project की Feasibility Report भी तैयार है। बैठक में अवस्थापना अनुश्रवण परिषद के उपाध्यक्ष विश्वास डाबर, CS आनंद बर्द्धन, प्रमुख सचिव RK सुधांशु, R मीनाक्षी सुंदरम, सचिव सचिन कुर्वे, अपर सचिव आशीष चौहान,विनीत कुमार उपस्थित थे।
—
Civil Aviation महकमे की बैठक में CM ने महकमे की निर्माणाधीन परियोजनाओं में तेजी लाने और राज्य में हेली सेवाओं के संचालन में सुरक्षा मानकों को सर्वोच्च प्राथमिकता देने के निर्देश जारी किए। राज्य के दूरस्थ-दुर्गम क्षेत्रों तक आवाजाही को सुगम बनाने के लिए हवाई सेवाओं का नेटवर्क बढ़ाने को आवश्यक करार देते हुए हवाई सेवाओं में सुरक्षा मानकों का सख्ती से पालन कराने की तगड़ी हिदायत दी।
उन्होंने उत्तराखंड में Aero Sports को भी बढ़ावा देने-4 धामों के लिए नियमित चार्टर सेवा शुरु करने के भी निर्देश दिए। सचिव सचिन कुर्वे ने बताया कि Pilot Training के लिए पंतनगर में नया Flying Training School स्थापित किया जा रहा है। हवाई यातायात को अधिक महफूज करने के लिए ISRO संग Digital Mapping क्षमता विकसित की जा रही है। UCADA के माध्यम से उत्तराखंड Air Connectivity Scheme में देहरादून-जोशीमठ, जोशीमठ-बद्रीनाथ के बीच Shuttle Service और पिथौरागढ़-धारचूला,पिथौरागढ़-मुनस्यारी के बीच हवाई सेवा शुरु करने की तैयारी की जा रही है।
सचिव ने बताया कि आदि कैलाश क्षेत्र में तीर्थाटन ओर पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए गुंजी से सीधी हेलीकॉप्टर सेवा शुरु करने की योजना है। केदारनाथ हेली सेवा को मजबूत बनाने के लिए गरुड्चट्टी के पास Extra Helipad बनाया जा रहा है। बैठक में बताया गया कि पंतनगर और Jolly Grant Airport के विस्तार से संबंधित कार्य किए जा रहे हैं। पंतनगर एयरपोर्ट विस्तार कार्य 2027-28 तक पूरा होने की उम्मीद है। वर्ष-2026 तक जौलीग्रांट एयरपोर्ट को इंटरनेशनल मानकों के अनुसार विकसित कर लिया जाएगा।
ये भी बताया गया कि गुंजी, मुनस्यारी, आदि कैलाश क्षेत्र की आवश्यकताओं एवं पर्यटन विकास की संभावनाओं के मद्देनजर पिथौरागढ़ हवाई पट्टी को Regional Hub Centre के तौर पर विकसित किया जा रहा है। Indian Army के सहयोग से Border Area में नए हेलीपैड बनाए जाने की योजना है। CS आनंद बर्द्धन, प्रमुख सचिव रमेश कुमार सुधांशु, आर.मीनाक्षी सुंदरम, CEO (UCADA) आशीष चौहान,ACEO संजय टोलिया, अपर सचिव विनीत कुमार भी बैठक में मौजूद थे।
—
मुख्यमंत्री ने उद्योग विभाग की समीक्षा के दौरान निर्देश दिए कि Investors Summit में आए Offers की Grounding कार्यों को और रफ्तार दिया जाए। निवेशकों की सुविधाओं और सहूलियतों का पूरा ध्यान रखें। Top-50 Investors से निजी तौर पर नियमित संपर्क रखें। निवेश मित्रों की तैनाती की जाए। Ease of Doing Business, Registration,जमीन आवंटन की प्रक्रिया की निरंतर Monitoring करने और Single Window System अधिक आसान बनाने के निर्देश भी दिए।
उन्होंने CM स्वरोजगार योजना के लाभार्थियों की संख्या में और इजाफा करने, Export से नाता रखने वालों को भी प्रोत्साहन देने के लिए कहा। पर्वतीय जिलों में Handloom, Home Stay और Agricultural Based लघु उद्योगों को प्राथमिकता देने,Start Up Policy को उद्योग विभाग से जोड़ कर यूथ इनक्यूबेशन सेंटर खोलने के निर्देश दिए।
Secretary (Industry) विनय शंकर पाण्डेय ने बताया कि अमृतसर-कोलकाता इंडस्ट्रीयल कॉरीडोर के तहत खुरपिया फार्म में 1002 एकड़ क्षेत्रफल में विश्व स्तरीय अवस्थापना सुविधाओं से युक्त Integrated Manufacturing Cluster के निर्माण की महत्वाकांक्षी योजना के क्रियान्वयन के लिए 1265 Cr की SPV का गठन हो चुका है। इससे लगभग 22 हजार लोगों को रोजगार मिल सकेगा। उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए हरिद्वार में 280 Units, पंतनगर में 18 Units और सेलाकुई में 12 Units की क्षमता वाली फ्लैटेड फैक्टरी निर्माण का कार्य प्रगति पर है।
—
CM PSD ने परिवहन महकमे को प्रधानमंत्री E-Bus Service जल्दी शुरू करने,राज्य में इलेक्ट्रिक वाहन (E-V) Charging Centres की स्थापना को भी समयबद्ध तरीके से पूरा करने,अन्य राज्यों से आने वाले वाहनों पर Green SAS लागू करने की प्रक्रिया तेज करने और निर्माणाधीन बस अड्डों के कार्यों को तय समय पर पूरा करने के निर्देश दिए। बस अड्डों, पार्किंग स्थलों, राजकीय भवनों एवं गेस्ट हाउस, पेट्रोल पंप के करीब Electric Charging Station स्थापित करने और निगम की आय बढ़ाने के निर्देश भी दिए।
MD (परिवहन निगम) रीना जोशी ने बताया कि देहरादून और हरिद्वार में प्रधानमंत्री ई-बस सेवा योजना के अंतर्गत 150 इलेक्ट्रिक वाहन संचालित किए जाएंगे। योजना से लगभग 750 रोजगार के नए अवसर भी सृजित होंगे। प्रथम चरण में 28 स्थलों पर ई-वी चार्जिंग स्टेशनों की स्थापना की गई है।



