
Chetan Gurung
मूसलाधार बारिश ने गुरुवार को देहरादून शहर से सटे रायपुर विधानसभा क्षेत्र में खासा बवाल काट के संपत्ति को बहुत नुक्सान पहुंचाया। CM पुष्कर सिंह धामी प्रशासनिक अमले के साथ मौके पर पहुंचे और प्रभावित-पीड़ितों को सरकार से पूरी मदद मिलने के लिए आश्वस्त किया।
मुख्यमंत्री ने किरसाली चौक, IT पार्क, ननूरखेड़ा, आमवाला, तपोवन, शांति विहार में स्थानीय लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को सुना और कहा कि अवाम की सुरक्षा राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने प्रशासन को प्रभावित लोगों को हर संभव मदद पहुंचाने के निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री ने नियमित रूप से नालियों की सफाई करने और जल भराव वाले क्षेत्रों में ड्रेनेज की समुचित व्यवस्था करने के निर्देश देते हुए कहा कि संवेदनशील क्षेत्रों में विशेष सावधानी बरतते हुए चेतावनी बोर्ड भी लगाए जाएं।
PSD ने पुलिस, सभी विभागों को भी अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश देते हुए कहा कि किसी भी आकस्मिकता की स्थिति में त्वरित कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। रिस्पॉन्स समय को कम से कम रखते हुए प्रभावित लोगों की जान माल की सुरक्षा के लिए हर संभव प्रयास करने के निर्देश भी जारी किए।
राज्यसभा सांसद नरेश बंसल, आपदा प्रबंधन सलाहकार समिति के उपाध्यक्ष विनय रुहेला, विधायक उमेश शर्मा काऊ एवं Municipal Commissioner Namami Bansal,जिला प्रशासन के अधिकारी मुख्यमंत्री के साथ थे।