
Chetan Gurung
देवभूमि उत्तराखंड में गेरुए चोगे की आड़े में लोगों को झांसा दे-ठग रहे ढोंगी बाबाओं के खिलाफ सरकार ने कठोर कार्रवाई करने का ऐलान किया। CM पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि सनातन धर्म को बदनाम कर रहे ऐसे ढोंगियों के खिलाफ Operation कालनेमि छेड़ के उनको उनकी करतूत का दंड दिया जाएगा।
सरकार ने ये Operation ऐन `कांवड़ यात्रा’ शुरू होने से पहले शुरू करने का फैसला किया। ये अभियान प्रदेश भर में सक्रिय ढोंगी, फर्जी और छद्म भेषधारियों के विरुद्ध पुलिस पूरी सख्ती से चलाएगी। सरकार के पास शिकायतें हैं कि फर्जी बाबा लोग विशेष रूप से महिलाओं को निशाना बना रहे हैं। वे साधु-संतों के वेश में लोगों को फंसा रहे हैं।
कांवड़ यात्रा के दौरान लाखों श्रद्धालु उत्तराखंड में हरिद्वार और आसपास के क्षेत्रों में पहुंचते हैं। इस दौरान कुछ छद्म भेष-चोगा धारी आम लोगों को ठगने का कार्य करते हैं। इससे लोगों की धार्मिक भावनाएं सीधे तौर पर आहत होती हैं। PSD ने कहा कि आस्था और सुरक्षा दोनों की रक्षा करना सरकार की प्राथमिक जिम्मेदारी है। इस पर कार्य प्रारंभ कर दिया है।
CM ने कहा “त्रेता युग में असुर ‘कालनेमि’ ने साधु का भेष धारण कर भ्रमित करने का प्रयास किया था। आज समाज में अनेक ऐसे कालनेमि सक्रिय हैं। उनको दंडित कर सनातन धर्म की रक्षा करने के लिए चलाए गए अभियान का नाम इसी लिए कालनेमि रखा गया”। उन्होंने ये भी साफ किया कि ढोंगी बाबा के तौर पर करतूत को रोकने और कार्रवाई में धर्म या संप्रदाय आड़े नहीं आएगा।
PSD ने कहा कि जो भी ये करतूत करेगा, उसके खिलाफ कानून के तहत कठोरतम कार्रवाई होगी। बेशक वह किसी भी धर्म या संप्रदाय से ताल्लुक रखता हो. सरकार जनभावनाओं, सनातन संस्कृति की गरिमा के साथ ही सामाजिक सौहार्द की रक्षा के लिए भी पूरी तरह प्रतिबद्ध है।