उत्तराखंड
बहुत बारिश होगी कल!स्कूल-आंगनबाड़ी केंद्र बंद रहेंगे

DM सविन बंसल ने गुरुवार को भारी बारिश के मौसम विभाग के Alert के मद्देनजर स्कूल और आंगनबाड़ी केन्द्रों को बंद करने के आदेश दिए।
मौसम को ले के Orange Alert जारी होने के साथ ही ये आशंका भी जताई जा रही है कि भारी बारिश के चलते संवेदनशील स्थानों पर Land Sliding का भी खतरा हो सकता है
NDMA के सचेत National Disaster Alert Portal ने भारी बारिश और बिजली कड़कने की आशंका और भविष्यवाणी की है। 1 से 12वीं कक्षा तक के सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूल बंद रहेंगे।