अंतरराष्ट्रीयउत्तराखंडदेशपर्यटनराष्ट्रीय
BKTC ने अपने प्रमुख हेमंत की अगुवाई में CM पुष्कर से मुलाक़ात की:यात्रा बंदोबस्तों के लिए सरकार की तारीफ की:PSD ने कहा,`यात्री उत्तराखंड की सेवा भावना और अच्छी छवि ले के जाएँ’

Chetan Gurung
बद्री-केदार मंदिर समिति के प्रतिनिधिमंडल ने आज 4 धाम यात्रा के सफल और सुचारु-सुरक्षित ढंग से चलने के लिए CM पुष्कर सिंह धामी से मुलाक़ात कर उनका आभार जताया।
समिति के अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी के नेतृत्व में आए प्रतिनिधियों ने कहा कि सरकार की कोशिशों का नतीजा है कि यात्रियों को यात्रा के दौरान न केवल बेहतर सुविधा मिल रही, बल्कि सुरक्षा का भरोसा भी बना हुआ है। वे बेधड़क और भक्तिभाव के साथ यात्रा और दर्शन कर रहे हैं।
मुख्यमंत्री पुष्कर ने प्रतिनिधिमंडल से कहा कि सरकार चार धाम यात्रा को श्रद्धा, व्यवस्था और सुरक्षा के संतुलन के साथ संचालित करने के लिए पूरी प्रतिबद्धता से कार्य कर रही है। सरकार का प्रयास है कि हर श्रद्धालु इस पवित्र यात्रा से सुखद अनुभव लेकर लौटे। उत्तराखंड की संस्कृति एवं सेवा भावना की सकारात्मक छवि देश-दुनिया में जाए।