धर्मगुरु दलाई लामा का 90 वां जन्मदिन:सांस्कृतिक पेशकशों से तिब्बती समाज ने मनाई खुशी:CM पुष्कर का ऐलान,`Buddha Temple Road चौड़ा किया जाएगा’
तिब्बती समाज के सांस्कृतिक-शैक्षिक-सामाजिक विकास में मदद करेगी सरकार

Chetan Gurung
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी तिब्बतियों के सर्वोच्च नेता और धर्मगुरु दलाई लामा के 90वें जन्मदिन समारोह में शरीक हुए और तिब्बती समाज को बधाई देते हुए क्लेमेनटाउन स्थित Buddha Temple Road को चौड़ा करने तथा तिब्बती श्मशान घाट के टिन शेड के निर्माण का ऐलान किया। समारोह में तिब्बती समाज के युवाओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की पेशकशों से समां बांधते हुए खुशी का इजहार किया।
CM Pushkar Singh Dhami
——
मुख्यमंत्री ने कहा कि दलाई लामा ने पूरी दुनिया को शांति, अहिंसा और करुणा का मार्ग दिखाया। उनकी शिक्षा आज के समय में जब विश्व अनेक चुनौतियों का सामना कर रहा है, तो अधिक प्रासंगिक हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि दलाई लामा जी स्वयं कहते हैं – “मेरा धर्म करुणा है”। उनका यही विचार उन्हें विश्व का सच्चा आध्यात्मिक गुरु बनाता है।
CM ने कहा कि देवभूमि उत्तराखंड ने हमेशा से तिब्बती समाज को प्रेम, सम्मान और सुरक्षा प्रदान की है। राज्य सरकार तिब्बती समुदाय के हितों की रक्षा करने के साथ-साथ उनके सांस्कृतिक, शैक्षिक और सामाजिक विकास के लिए हर संभव सहयोग करती रहेगी।
मुख्यमंत्री ने दलाई लामा के उत्तम स्वास्थ्य और दीर्घायु की कामना करते हुए उम्मीद जताई कि वह आने वाली पीढ़ियों को भी अपने अमूल्य विचारों और शिक्षाओं से मार्गदर्शन करते रहेंगे। इस अवसर पर मंत्री सतपाल महाराज, विधायक विनोद चमोली, वक्फ़ बोर्ड के अध्यक्ष शादाब शम्स, पूर्व मुख्य सचिव सुभाष कुमार, सांगयम सोनम पालडन, डॉ. त्सावांग फुंटसोक, तेनजिंग चोएफेल, महेश पांडे, इंद्रपाल कोहली भी मौजूद थे।