
Chetan Gurung
श्रीलंका के कोलंबो में South Africa और मेजबान देश को धूल चटा के ODI Tri-Series Champion बनी Indian Team की ऑफ स्पिनर स्नेह राणा ने सबसे ज्यादा 15 विकेट झटक के अपने विवि Graphic Era और उत्तराखंड का भी नाम रोशन किया। Graphic Era Group of Institutions के Chairman डॉ कमल घनशाला ने स्नेह को बधाई देते हुए उसके कारनामे को देश और देवभूमि के साथ ही विवि के लिए भी अभूतपूर्व उपलब्धि करार दिया। उन्होंने ऐलान किया कि भारत लौटने पर देहरादून में उपलब्ध रहने के दौरान विवि समूह स्नेह का सम्मान समारोह आयोजित करेगा।
Sneh Rana-क्या इस बार सरकार सम्मान देगी?
——————
महिला One Day Series में सबसे ज्यादा विकेट लेकर स्नेह राणा यह रिकॉर्ड बनाने वाली पहली भारतीय क्रिकेटर बन गई। वह Graphic Era Deemed University से MBA कर रही है। एक सीरीज में 15 विकेट लेकर स्नेह राणा वर्ष 2003 में World Series के दौरान ऑस्ट्रेलिया की कैथरीन फिट्जपैट्रिक के बनाए वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी करने में सफल हो गईं। कैथरीन ने उस सीरीज में 15 विकेट लिए थे। स्नेह ने शानदार गेंदबाजी से यह रिकॉर्ड संयुक्त रूप से अपने नाम भी दर्ज कर लिया।
Dr Kamal Ghanshala-Chairman of GEGI
—————-
स्नेह ने महिलाओं की श्रृंखला में सर्वाधिक विकेट लेने का लंबे समय से चला आ रहा भारतीय क्रिकेटर नूशिन अल खादीर का 12 विकेट चटखाने का रिकार्ड भी तोड़ दिया। जादुई स्पिन करते हुए स्नेह ने श्रीलंका के खिलाफ फाइनल में 9.2 ओवर में 38 रन देकर चार विकेट गिरा के Indian Team के Champion बनने का रास्ता एकदम ही आसान कर दिया। भारत ने Final में 97 रन से जीत अर्जित की।
स्नेह ने सीरीज में एक मैच के दौरान 5 विकेट ले के Player of the Match का भी सम्मान पाया। अपनी सहपाठी की बेहतरीन Performance से Graphic Era के Students और Staff बेहद खुश है। GEGI Chairman डॉ. कमल घनशाला ने स्नेह की इस शानदार उपलब्धि पर बधाई देते हुए कहा कि विवि की Student और उत्तराखंड की इस बेटी ने Player of the Series का सम्मान अर्जित करते हुए इतिहास रचकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी Graphic Era समूह-उत्तराखंड और देश का नाम-मान बढ़ाया। स्नेह ने एक बार फिर यह सिद्ध किया है कि ग्राफिक एरा के छात्र-छात्राएं प्लेसमेंट और नई खोजों से दुनिया में अपनी पहचान बनाने के साथ ही अपने परिश्रम, अनुशासन व लगन से विश्व स्तर पर हर Field में अपने प्रदर्शन से चमक बिखेर रहे हैं।
Paris ओलम्पिक खेलों में ग्राफिक एरा के 5 Students ने देश का प्रतिनिधित्व किया था। डॉ घनशाला ने कहा कि ग्राफिक एरा शिक्षा के साथ ही खेलों में भी अपने छात्र-छात्राओं को बढ़ावा देता आया है। विवि समूह के छात्र क्रिकेट के साथ ही बैडमिंटन, हॉकी-एथलेटिक्स व अन्य खेलों में भी अपनी छाप छोड़ रहे हैं। स्नेह ने www.chetangurungg.in से कहा कि वह 14 मई को देहरादून पहुँचेंगी।
खास पहलू ये है कि भारत सरकार-ओलिम्पिक संघ से मान्यता विहीन तमाम खिलाड़ियों को हर साल मामूली प्रदर्शन पर भी सरकार से नकद पुरस्कार लाखों में मिल रहा, लेकिन सालों से देश के लिए खेल रही देहरादून के मालसी में रहने वाली स्नेह को अभी तक न तो सरकार से फूटी कौड़ी मिली है न ही कोई सम्मान।