उत्तराखंड National Games तैयारी:खेल मंत्री रेखा का Top नौकरशाहों संग मंथन:PM मोदी करेंगे उद्घाटन:Sports University-Girls Hostel के लिए जमीन जल्द उपलब्ध कराने की हिदायत
IOA में आपसी झंझट के बावजूद आयोजन की तारीखों पर पसोपेश नहीं:CM पुष्कर खुद IOA Chief उषा से मिल के लाए थे Dates
Chetan Gurung
उत्तराखंड में जनवरी-फरवरी-25 को प्रस्तावित 38वें National Games की तैयारियों पर खेल मंत्री रेखा आर्या ने आज देहरादून सचिवालय में Chief Secretary राधा रतूड़ी समेत Top नौकरशाहों संग मंथन कर जरूरी हिदायतें दीं.उन्होंने कहा कि NG का उद्घाटन PM नरेंद्र मोदी करेंगे.
युवा कल्याण और खेल विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक में मंत्री ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए गए कि राष्ट्रीय खेलों के आयोजन की सभी तैयारियां तय समय में पूरी कर ली जाएं. इनमें किसी भी प्रकार की कमी या कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। खेल मंत्री के बाद CM पुष्कर सिंह धामी ने खुद IOA दफ्तर में उसकी प्रमुख PT उषा से मुलाकात कर 28 जनवरी से 14 फरवरी-25 की तारीख मंजूर कराई है.
25 अक्टूबर को दिल्ली में IOA के Special General Meeting में तारीखों पर मुहर लगने की उम्मीद थी.संघ में आपसी लड़ाई चलने के चलते ये बैठक अब स्थगित हो गई है.अगली तारीख एक गुट ने 10 नवम्बर और रखी है.उषा ने अभी कोई तारीख नहीं दी है.अलबत्ता,ये तय है कि Dates को ले के कोई पसोपेश नहीं होने वाला है.उत्तराखंड सरकार अपनी प्रस्तावित तारीखों के मुताबिक ही तैयारी कर रही है.
रेखा के मुताबिक मुख्यमंत्री पुष्कर के निर्देशों के अनुसार तय किया गया कि 28 जनवरी 2025 को राष्ट्रीय खेलों के उद्घाटन पर प्रस्तावित Sports University और स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी और लोहाघाट मे बनने वाले Girls Sports College का शिलान्यास भी प्रधानमंत्री करेंगे।
विवि की जमीन को लेकर आ रही पेचीदगियों को दूर करने के लिए मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव (वन) RK सुधांशु और PWD अधिकारियों को हफ़्ते भर में सभी जटिलताओं को सुलझाने के निर्देश बैठक में दिए गए। इसके लिए एक हफ्ते का वक्त दिया गया. बैठक में विशेष प्रमुख सचिव (खेल-युवा कल्याण) अमित सिन्हा, निदेशक (खेल एवं युवा कल्याण) प्रशांत आर्य भी मौजूद रहे ।