उत्तराखंडक्राइमदेशराष्ट्रीय

DGP अभिनव ने फिर साफ़ किया,`जुर्म-नशे को ख़त्म करेगी Police’:उधमसिंह नगर में शस्त्रागार-क्वार्टर गार्ड का Inspection

Chetan Gurung

DGP अभिनव कुमार ने कुमाऊँ दौरे के दौरान आखिरी दिन उधम सिंह नगर में पुलिस के शस्त्रागार और क्वार्टर गार्ड का Inspection करने के साथ ही फिर साफ़ किया किया कि उत्तराखंड की धरती से जुर्म और नशे को ख़त्म करने के लिए पुलिस सख्त से सख्त कदम उठाने से कतई नहीं चूकेगी.

पुलिस लाईन रुद्रपुर में गारद की सलामी लेने के बाद जिम और MT Branch का भी निरीक्षण करने के दौरान राज्य के पुलिस प्रमुख ने नियमित रूप से साफ-सफाई करते रहने के निर्देश दिए.पुलिस कार्यालय की विभिन्न शाखाओं का निरीक्षण किया. जनपद नियंत्रण कक्ष के निरीक्षण के दौरान 150 CCTV कैमरे और PA System का उद्घाटन किया.

-जनसंवाद किया-

स्थानीय सम्भ्रान्त लोगों के साथ बातचीत भी की.उन्होंने इस दौरान यातायात अव्यवस्था, युवावों में बढ़ते नशे, महिला सम्बन्धी अपराधों की समस्याओं और सुझावों को गंभीरता से सुना.साथ ही आश्वासन दिया कि पुलिस विभाग उनकी समस्याओं के समाधान के लिए गंभीरता से कार्य करेगा।

पुलिस महानिदेशक ने कहा कि नशे के विरुद्ध अभियान में आम लोगों को भी सहयोग करना होगा.नशे में लिप्त बच्चों की काउंसलिंग कर नशे के बढ़ते प्रभाव पर रोक लगाई जा सकती है। उन्होंने उत्कृष्ट  कार्य करने वाले पुलिस के 12 अधिकारियों और कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र और मोमेंटो दे कर सम्मानित किया गया।

 

CO  (सितारगंज) बहादुर सिंह चौहान को सुदृढ़ कानून व्यवस्था बनाने के लिए सम्मानित किया गया.चौकी प्रभारी (आवास विकास थाना ट्रांजिट कैम्प) अरविंद बहुगुणा को बैंक के 13 करोड़ 51 लाख रुपये वापस लाने के लिए सम्मानित किया गया.

उप निरीक्षक दीपा अधिकारी,आरक्षी डोली जोशी  ,आरक्षी विक्रांत,फायरमैन रश्मि,आरक्षी पूजा मेहरा एवं ज्योति चौधरी,डिजिटल वॉलिंटियर धर्मेंद्र तथा नाजिम, ट्रैफिक वालंटियर जसप्रीत जसप्रीत एवं संदीप को भी सम्मानित किया गया.

जनसंवाद कार्यक्रम में विधायक (किच्छा) तिलकराज बेहड़,  विधायक (रुद्रपुर) शिव अरोड़ा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा, पुलिस अधीक्षक मनोज कत्याल, पुलिस अधीक्षक (काशीपुर) अभय सिंह, सहायक पुलिस अधीक्षक/ क्षेत्राधिकारी (रुद्रपुर) निहारिका तोमर भी मौजूद थीं।

 

अभिनव ने पत्रकारों से भी मुलाकात की और कहा कि महिलाओं की सुरक्षा पुलिस की प्राथमिकता में है. उन्होंने 31 PAC/ 46 PAC/IRB ( प्रथम) के सम्मेलन में भी शिरकत की.PAC को अनुशासित बल करार देते हुए उन्होंने कहा कि उसक सदा विषम और आपात स्थिति के लिये तैयार रहना पड़ता है।

डॉ0 योगेन्द्र सिंह रावत, (उप महानिरीक्षक-कुमायूं) प्रीति प्रियदर्शिनी, सेनानायक (31वीं वाहिनी PAC), डॉ0 पंकज भट्ट, सेनानायक (46वीं वाहिनी PAC,  रामचन्द्र राजगुरु, सेनानायक (IRB-प्रथम) भी इस दौरान उपस्थित रहे।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button