Graphic Era Group of Institutions के Chairman और Chief Warden of Civil Defence डा. कमल घनशाला ने आज मेजर (Vet) विधु नाथ सक्सेना की किताब `The Final Verdict’ का विमोचन करने के दौरान कहा कि ये किताब जिंदगी के उतार-चढ़ाव का दृढ़ता से सामना करने के लिए प्रेरणा और सीख देता है. किताब उनके प्रभावशाली व्यक्तित्व को सहजता से व्यक्त करती है।
आज ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी में Book Launching पर चेयरमैन डा. कमल ने Students से किताब के बारे में जानकारी Share करते हुए कहा कि किताब पढ़ के जीवन में चुनौतियों से निपटने के लिए आत्मविश्वास और निष्ठा की अहमियत का अहसास होता है.चुनौतियां इन्सान को सशक्त बनाने में सहायक होती हैं।
Author विधु नाथ ने किताब पर कहा कि इसमें उनके बचपन से लेकर अब तक की प्रमुख घटनाओं को शुमार किया गया है. कैसे उन्होंने यूनिट की बाधाओं का सामना किया और फिर कठिनाइयों का सामना कर 21 साल की लम्बी कानूनी लड़ाई जीती, इसका भी उल्लेख है। उन्होंने चेयरमैन डा. कमल घनशाला का आभार व्यक्त किया।