उत्तराखंडदेशपर्यटनराष्ट्रीय

एक साल पूरा होने पर 27 जनवरी को UCC Day मनेगा:4 धाम यात्रा अधिक Safe-सुव्यवस्थित होगी:नैनीताल को Traffic Jam से मुक्ति दिलाई जाएगी-CM पुष्कर

Chetan Gurung
CM पुष्कर सिंह धामी ने आज नैनीताल में पत्रकारों से कहा कि वर्ष-2022 के विधानसभा चुनावों में उन्होंने समान नागरिक संहिता (UCC) लागू करने का वादा किया था और उन्होंने इस संकल्प को पूरा किया। 27 जनवरी को प्रदेश में UCC दिवस मनाया जाएगा। मानव-वन्यजीव संघर्ष रोकने के लिए अधिक ठोस उपाय किए जाएंगे। नैनीताल को Traffic Jam से मुक्ति दिलाने के लिए अधिक बेहतर कदम उठाए जा रहे।

उन्होंने कहा कि संविधान के अनुच्छेद-44 में निहित भावना के अनुरूप UCC को लागू कर उत्तराखंड ऐसा करने वाला देश का पहला राज्य बना। 27 जनवरी को राज्य में UCC लागू होने का एक साल पूरा होगा। इस दिन शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में जागरूकता कार्यक्रम, जनसंवाद एवं अन्य आयोजन किए जाएंगे। यह कानून महिला सशक्तिकरण, सामाजिक समानता और सभी नागरिकों की सुरक्षा की दृष्टि से एक ऐतिहासिक और दूरगामी प्रभाव वाला कदम साबित हुआ है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि UCC से विवाह, तलाक, वसीयत एवं अन्य प्रावधानों के अंतर्गत बड़ी संख्या में पंजीकरण कराए गए हैं। UCC दिवस मनाने का उद्देश्य लोगों में इस कानून के प्रति अधिक से अधिक जागरूकता पैदा करना है। वह चाहते हैं कि समाज में समान अधिकार और न्याय की भावना और अधिक सशक्त हो।

CM पुष्कर ने कहा कि वन्य जीव-मानव संघर्ष के बाबत सरकार अत्यंत गंभीर है। इस दिशा में वह ठोस और दीर्घकालिक कदम उठा रही है। वन्य जीव प्रबंधन, सुरक्षा उपायों, त्वरित राहत, मुआवजा व्यवस्था और संवेदनशील क्षेत्रों में निगरानी को और अधिक मजबूत किया जा रहा है।

नैनीताल में Traffic Jam समस्या पर उन्होंने कहा कि बाईपास, वैकल्पिक मार्ग, सड़क चौड़ीकरण और पार्किंग योजनाओं पर कार्य किया जा रहा है। स्थानीय नागरिकों और पर्यटकों को जाम से राहत मिलेगी। चार धाम यात्रा को इस वर्ष और अधिक सुरक्षित, सुव्यवस्थित एवं श्रद्धालु-अनुकूल बनाया जाएगा। सभी हितधारकों के साथ इस संबंध में बैठकें की जाएंगी। पिछले वर्ष के अनुभवों, सुझावों और फीडबैक के आधार पर इस वर्ष की तैयारियां और भी अधिक प्रभावी एवं बेहतर की जाएंगी।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button