उत्तराखंडदेशराष्ट्रीय

CM पुष्कर से मिले केन्द्रीय राज्यमंत्री टमटा:राज्य की सड़क Connectivity पर बोले AT,`केंद्र से उत्तराखंड को मिलेगा पूरा सहयोग’

Chetan Gurung

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से आज मुख्यमंत्री आवास में केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग राज्य मंत्री अजय टम्टा ने मुलाक़ात की और दोनों ने उत्तराखंड में सड़क, राजमार्ग एवं आधारभूत ढांचे के विकास से जुड़े अहम मुद्दों पर गहन चर्चा की।

दोनों में प्रदेश के भीतर राष्ट्रीय राजमार्गों के विस्तार, सड़क सुरक्षा, पर्वतीय क्षेत्रों में बेहतर कनेक्टिविटी तथा चल रही एवं प्रस्तावित सड़क परियोजनाओं की प्रगति पर विशेष रूप से विचार-विमर्श किया गया। CM पुष्कर ने कहा कि उत्तराखंड में सड़क एवं परिवहन अवसंरचना को सुदृढ़ करने के लिए राज्य सरकार लगातार कार्य कर रही है।

उन्होंने कहा कि बेहतर सड़क नेटवर्क न केवल प्रदेश के आर्थिक विकास को गति देगा, बल्कि पर्यटन, चारधाम यात्रा और सीमावर्ती क्षेत्रों की कनेक्टिविटी को भी मजबूती प्रदान करेगा। केंद्रीय राज्य मंत्री टम्टा ने आश्वस्त किया कि उत्तराखंड के विकास के लिए केंद्र सरकार पूरी तरह प्रतिबद्ध है।

उन्होंने कहा कि सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय राज्य की भौगोलिक परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए परियोजनाओं को प्राथमिकता के आधार पर आगे बढ़ा रहा है। भविष्य में भी केंद्र की तरफ से राज्य को हर संभव सहयोग प्रदान किया जाएगा।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button