उत्तराखंडदेशराष्ट्रीय

प्रमुख Projects देखने खुद मौके पर जाएंगे सचिव:RRK ने MDDA को कसा:नक्शे पास करने को आसान-पारदर्शी करने-Pending Master Plans को पूरा करने की हिदायत:Parks में गंदगी फैलाते पाए गए तो लगेगी पेनल्टी

Chetan Gurung

आवास सचिव डॉ. R राजेश कुमार ने नई कुर्सी संभालते ही संबसे पहले बहुचर्चित MDDA की समीक्षा करते हुए आज उसकी योजनाओं-चल रहे Projects के विकास कार्यों की थाह लेते हुए सख्त लहजे में समयबद्धता, पारदर्शिता एवं गुणवत्तापूर्ण कार्य सुनिश्चित करने के खास तौर पर निर्देश दिए।

पार्किंग निर्माण, पार्कों के विकास, आवासीय योजनाएं, बाजार पुनर्विकास और अन्य शहरी विकास से जुड़े मसलों पर खूब मंथन किया।  भवन मानचित्र स्वीकृति की प्रक्रिया अधिक सरल व त्वरित करने पर बल देते हुए कहा कि इस मामले में अवाम और निवेशकों को नाहक दिक्कतों का सामना न करना पड़े।

उन्होंने कहा कि तेज और सुगम प्रक्रिया से शहरी विकास को बढ़ावा मिलेगा।  अवैध निर्माण पर भी अंकुश लगेगा। वह अहम प्रोजेक्ट्स के स्थलीय निरीक्षण कर खुद करेंगे और परियोजनाओं की निगरानी भी करते रहेंगे।

सचिव RRK ने कहा कि ऋषिकेश, देहरादून, आढ़त बाजार व इंदिरा मार्केट से मुताल्लिक परियोजनाएं प्राथमिकता में रख के उन पर कार्य करें। बाजारों और सार्वजनिक स्थलों का सुव्यवस्थित विकास कर शहर की सुंदरता बढ़ाएँ।  जो लोग पार्क में गंदगी फैलाते पाए जाएंगे, उन पर पेनल्टी लगाई जाएगी। Master Plan और लैंड पूलिंग नीति पर विशेष कार्ययोजना बनाई जाएगी।

डॉ. आर. राजेश ने कहा कि आवास विभाग सभी विकास प्राधिकरणों के साथ समन्वय बनाकर काम करेगा। प्राधिकरण के शासन में लंबित महत्वपूर्ण योजनाओं को प्राथमिकता पर निस्तारित किया जाएगा। विकास प्राधिकरणों के साथ माहवार समीक्षा बैठकें आयोजित की जाएंगी। कई शहरों के Pending Master Plan समयबद्ध रूप से पूरा करने के लिए विशेष कार्ययोजना बनाई जाएगी।

उन्होंने कहा कि लैंड पूलिंग नीति के तहत लैंड बैंक बढ़ाने पर भी विशेष जोर दिया जाएगा। सरकारी आवासीय योजनाओं के लिए भूमि की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए ये जरूरी है। सचिव को अधिकारियों ने परियोजनाओं की जानकारी दी। प्राधिकरण सचिव मोहन सिंह बर्निया,वित्त नियंत्रक संजीव कुमार, अधिशासी अभियंता सुनील कुमार बैठक में थे।

आवास सचिव डॉ. R राजेश ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की हिदायतों के मुताबिक शासन सभी विकास प्राधिकरणों के साथ समन्वय बनाकर कार्य करेगा। सभी विकास योजनाएं समयबद्ध, पारदर्शी और गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूरी होंगी।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button