उत्तराखंडक्राइमदेशराष्ट्रीय

War against Corruption::50K की घूस ले रहा था DSO श्याम आर्य:धावा मार के Vigilance ने सहायक समेत धर दबोचा:CM पुष्कर ने कहा,`भ्रष्टाचार पर कठोर प्रहार जारी रहेगा:जिसको भी घूसख़ोरी की खबर मिलती है,वह Vigilance महकमे से बेधड़क बताएं’

Chetan Gurung

भ्रष्टाचार पर CM पुष्कर सिंह धामी के कड़े तेवर और हिदायतों पर Action का सिलसिला बरारार रखते हुए आज हरिद्वार में Vigilance ने एक और तीर मारते हुए District Supply Officer श्याम आर्य और उसके सहायक को फंदे में लेते हुए घूस लेते रंगे हाथों Arrest कर लिया।

CM पुष्कर सिंह धामी का ऐलान,`एक भी भ्रष्टाचारी नहीं बचेगा’

———————

मुख्यमंत्री ने भ्रष्टाचार के खिलाफ Zero Tolerance की यलगार की हुई है। इसके बाद तमाम बड़े-बड़े नौकरशाह-कथित रसूखदार और अफसर लगातार जेल की हवा खा रहे। इनमें पुलिस के मँझोले अफसर भी शामिल हैं। Vigilance को मुख्यमंत्री ने Free Hand दिया है की वे भ्रष्ट सरकारी अफसरों और कर्मचारियों पर हमला बोल दें।

आज हरिद्वार के जिला पूर्ति अधिकारी श्याम और उनके सहायक को Vigilance महकमे की देहरादून से गए और घात लगा के बैठे दस्ते ने अचानक धावा बोल के तब धर-दबोचा जब वे  ₹50,000 बतौर घूस ले रहे थे। सतर्कता महकमे को काफी समय से जिला पूर्ति कार्यालय-हरिद्वार से जुड़े इन अधिकारियों की रिश्वतखोरी की लगातार शिकायत मिल रही थीं।

सूचनाओं के सत्यापन एवं सटीक योजना के बाद विजिलेंस टीम ने जाल बिछाया था। गिरफ्तारी के बाद विजिलेंस टीम दोनों आरोपियों से जिला पूर्ति कार्यालय हरिद्वार में ही गहन पूछताछ कर रही है। कार्यालय के अभिलेखों एवं अन्य दस्तावेजों की भी बारीकी से जांच की जा रही है।

मुख्यमंत्री पुष्कर ने फिर दोहराया कि राज्य सरकार भ्रष्टाचार के प्रति किसी भी स्तर पर कोई समझौता नहीं करेगी। न ही भ्रष्टाचारी को बख्शा जाएगा। चाहे वह कितना ही रसूखदार क्यों न हो। कोई अधिकारी या कर्मचारी अपने पद का दुरुपयोग करता है, तो उसके विरुद्ध कठोरतम कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

CM के निर्देश पर गुजरे सालों में प्रदेश में भ्रष्टाचार के विरुद्ध लगातार आक्रामक अभियान चलाया गया है। चाहे वह रिश्वत लेते अधिकारियों की गिरफ्तारी हो। अवैध संपत्ति पर कार्रवाई हो या भ्रष्टाचार में संलिप्त कर्मचारियों के विरुद्ध विभागीय दंड। राज्य सरकार ने हर स्तर पर कड़ा संदेश दिया है कि उत्तराखंड में भ्रष्टाचार के लिए कोई स्थान नहीं है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि कहीं भी भ्रष्टाचार की शिकायत हो, तो निःसंकोच संबंधित माध्यमों से सूचना देने से कोई न हिचके। सरकार उनकी पहचान गोपनीय रखते हुए त्वरित और निष्पक्ष कार्रवाई सुनिश्चित करेगी।

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button