
Chetan Gurung
Chief Secretary आनन्द बर्द्धन की अध्यक्षता में शुक्रवार को उत्तराखंड मेट्रो रेल, Urban Infrastructure-भवन निर्माण निगम लिमिटेड के Board of Directors की 35वीं बैठक में UKMRC की तरफ से पेश प्रस्तावों पर कई अहम फैसले लिए गए। बैठक में E-BRTS और E-Bus संचालन के लिए Dedicated एलीवेटेड कोरिडॉर निर्माण के प्रस्ताव को सशर्त सैद्धान्तिक सहमति दी गई।


एलीवेटेड कॉरिडोर को 2-Lane के बजाय 4-Lane (डेडीकेटेट 2 लेन ई-बीआरटीएस/ई-बस संचालन के लिए और 2 लेन सामान्य बसों के संचालन के लिए) बनाने के लिए परीक्षण कराने के लिए कहा गया। पूरे प्रोजेक्ट में कहां-कहां पार्किंग की आवश्यकता होगी इसकी भी पूरी योजना तैयार करने के लिए कहा गया। बिंदाल एवं रिस्पना एलीवेटेड रोड के अलाईनमेंट को भी इसमें शामिल करने के लिए कहा गया। CS ने ये सब तैयार करने में PWD के अधीक्षण अभियंता (देहरादून) को पूरे प्रोजेक्ट के लिए नोडल अधिकारी बनाने के निर्देश दिए। UKMRC-PWD के मध्य आपसी तालमेल से प्रोजेक्ट फाईनल करने की हिदायत दी।
हरिद्वार के हर की पैड़ी से चंडीदेवी रोप-वे के लिए निविदा प्रक्रिया शुरू करने,निजी भूमि अधिग्रहण की कार्यवाही शुरू करने के प्रस्ताव पर फॉरेस्ट क्लीयरेंस की स्टेज वन मंजूरी के बाद ही अमल के निर्देश दिए गए।
इस अवसर पर प्रमुख सचिव R मीनाक्षी सुन्दरम, सचिव दिलीप जावलकर, डॉ. पंकज कुमार पाण्डेय, बृजेश कुमार संत एवं अपर सचिव विनीत कुमार और UKMRC के बृजेश कुमार मिश्रा सचिवालय में हुई बैठक में उपस्थित थे।



