
Chetan Gurung
बड़े-बड़े तुर्रम खाँ के बावजूद Doon Medical College की हड़ताल खत्म कराने के लिए खुद Secretary (Health-Medical Education) डॉ R राजेश कुमार को सामने आना पड़ा। उनके आश्वासन पर अजमीरा कंपनी के हड़ताली कर्मचारी काम पर लौट आए। इसके साथ ही दून अस्पताल में साफ-सफाई शुरू हो गई। RRK ने College Management को खूब खरी-खोटी सुनाई और भविष्य के लिए सख्त लहजे में Warning दी।

दून मेडिकल कॉलेज में सफाई कर्मचारियों ने हड़ताल कर दी थी। उनकी मांगों में वेतन भुगतान तय तारीख पर करने,अस्पताल व्यवस्थाओं से जुड़ी लगातार मिल रही शिकायतों का समाधान करना शामिल था। इसको सुलटाने में College प्रबंधन नाकाम हो गया था। इसका असर रोगियों पर और सरकार की छवि को लग रहा था।
सफाई कर्मचारियों को समझाने-मनाने में College प्रबंधन के नाकाम होने पर सचिव डॉ R राजेश ने CM पुष्कर सिंह धामी की हिदायत पर कमान संभाली। उन्होंने हड़ताली कर्मचारियों को बुला के उनसे बात की। उनकी मांगों को सुना। सचिवालय में समीक्षा बैठक बुला कर दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल प्रबंधन से जुड़े अफसरों को जम के फटकार लगाने के साथ ही तगड़ी नाराजगी जाहिर की।
उन्होंने कहा कि जनस्वास्थ्य से जुड़े संस्थानों में लापरवाही किसी भी स्थिति में स्वीकार्य नहीं है। हड़ताल, वेतन देरी और सफाई व्यवस्था पर प्रबंधन से जवाब-तलब किया। बैठक में निदेशक (चिकित्सा शिक्षा) डॉ. अजय आर्य, प्राचार्य गीता जैन, अपर निदेशक डॉ. RS बिष्ट, उप चिकित्सा अधीक्षक डॉ. नंदन सिंह बिष्ट मौजूद रहे।
सफाई व्यवस्था के बाबत ठेकेदार फर्म अजमीरा फर्म के प्रतिनिधि को भी बैठक में बुलाया गया। बैठक में सफाई कर्मचारियों की हड़ताल, वेतन भुगतान में देरी, सफाई व्यवस्था में कमी और मरीजों को मिल रही स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता से जुड़ी शिकायतों पर खूब मंथन किया गया। स्वास्थ्य सचिव ने एक-एक बिंदु पर अधिकारियों से जवाब तलब कर उनके पसीने छुड़वाते हुए इस किस्म के हालात को प्रशासनिक विफलता करार दिया और लोगों के विश्वास के साथ खिलवाड़ बताया।
वेतन भुगतान के बाबत Dr RRK ने निर्देश दिए कि उपनल के माध्यम से कार्यरत सफाई कर्मचारियों के लिए वेतन भुगतान की अलग और समयबद्ध व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। इसके तहत उपनल कर्मचारियों के भुगतान के लिए शासन को शीघ्र पत्र भेजने का निर्णय लिया गया। अजमीरा फर्म से जुड़े सफाई कर्मचारियों को टेंडर की शर्तों के अनुसार पूर्ण वेतन समय पर देने के सख्त निर्देश दिए गए।
इन फैसलों के बाद अजमीरा फर्म के सफाई कर्मचारियों ने शाम की पाली से अपनी हड़ताल वापस ले ली। बैठक में अफसरों को चेतावनी दी गई कि भविष्य में किसी भी सरकारी मेडिकल कॉलेज में इस प्रकार की लापरवाही सामने आई तो संबंधित अधिकारी और एजेंसी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस बाबत लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।



