Chetan Gurung
दहशतनाक बारिश से तबाह या फिर बंद हो गए केदारघाटी से जुड़े रास्तों को तेजी से खोला जा रहा है.CM पुष्कर सिंह धामी हर किस्म के राहत अभियानों की कमान थामे हुए हैं.हर पल की Progress Report उनकी टेबल पर पहुँच रही या फिर फोन से वह खुद जानकारी ले रहे.केदारनाथ में फंसे 400 लोगों को हेलिकॉप्टर से लिंचोली पहुँचाया गया.चौमासी ट्रैक पर निकले 110 लोग भी सरकार की कोशिशों से महफूज अपने मुकाम पर पहुँच गए.
भारी बारिश से बेहाल लोगों को दिलासा देते CM पुष्कर सिंह धामी
—————
भारी बारिश ने केदारनाथ पैदल मार्ग के मुख्य स्थान चीरबासा हेलीपैड को हेली सेवाओं के लिए बंद कर दिया था.इससे फंसे लोग बेचैन और परेशान थे.आज कमांडेंट (SDRF) मणिकांत मिश्रा के नेतृत्व में चीरबासा को हेलिकॉप्टर के उड़ने-उतरने के लिए तैयार कर दिया.राहत अभियान से जुड़ी टीमों के लिए इससे बड़ी राहत मिली है।
केदारनाथ यात्रा मार्ग पर फंसे यात्रियों को सुरक्षित निकाल लाने के लिए लगातार प्रयास चल रहे.BKTC के CEO योगेंद्र सिंह ने बताया कि केदारनाथ धाम में फंसे 373 यात्रियों, स्थानीय लोगों एवं मजदूरों को NDRF-SDRF और अन्य सुरक्षा बलों की मदद से लिनचोली तक पहुंचाने के लिए रवाना कर दिया गया है। लिनचोली से एयर लिफ्ट कर इन सभी को रेस्क्यू किया जाएगा।
केदारनाथ हेलीपैड पर अभी भी 570 यात्री, स्थानीय लोग और मजदूर एयर लिफ्ट होने का इंतजार कर रहे हैं। केदारनाथ में सभी लोगों के लिए जिला प्रशासन, बीकेटीसी और तीर्थ पुरोहित समाज फूड पैकेट्स, पानी की बोतलें, फल उपलब्ध करा रहे हैं। रामबाड़ा-चौमासी ट्रैक से NDRF-SDRF के जरिये 110 यात्रियों को रेस्क्यू कर चौमासी पहुंचा दिया गया। ट्रैक पर सुरक्षा बल से यात्रियों को लगातार फूड पैकेट्स, पानी सहित चिकित्सा उपचार उपलब्ध करवाया जा रहा है।
सरकार पशुओं के चारों के लिए भी मदद पहुंचा रही है.मुख्यमंत्री के निर्देश पर पशु चिकित्सा विभाग यात्रा मार्गों पर फंसे घोड़े-खच्चरों के लिए साढ़े चार टन पशु चारा हेलीकॉप्टर के माध्यम से पहुंचाया जा चुका है। मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ आशीष रावत ने बताया कि गौरीकुंड क्षेत्र के पशु पालकों के लिए चीरबासा हेलीपैड पर साढ़े चार टन पशु चारा अब तक पहुंचाया जा चुका है। घोड़े खच्चर संचालक अपने पशुओं का लाइसेंस या अन्य प्रपत्र चीर बासा हेलीपैड पर प्रशासन की टीम को दिखाकर पशु आहार प्राप्त कर सकते हैं।